माराडोना के मौत से अर्जेंटीना गमजदा, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक लागू
स्पोर्ट्स डेस्क : साल 1986 में फुटबॉल विश्वकप में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज डिएगो माराडोना की बुधवार को 60 साल की आयु में हार्ट अटैक से मौत हो गयी. डिएगो माराडोना की कुछ समय पहले ब्रेन में ब्लड क्लॉट की सर्जरी की गयी थी लेकिन उनकी मौत के बाद अर्जेंटीना सहित पूरा खेल जगत गमजदा है. इस बीच राष्ट्रपति एलबर्टो फर्नाडेज ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की.
माराडोना ने वर्ष 1986 विश्वकप में पांच गोल किये थे और इतने ही गोल होने में मदद की थी जिससे अर्जेंटीना ने ख़िताब जीता था. माराडोना ने साल 1997 में अपने बर्थडे पर रिटायरमेंट का ऐलान किया था.वैसे उनकी ,मौत के बाद दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी ने भी श्रद्धांजलि दी.
लेकिन वो अपने नशे की लत के चलते चर्चा में रहे और फिर उनपर प्रतिबंध भी लग गया. 1980 में कोकीन की लत लेने के चलते डिएगो पर 15 महीना का प्रतिबंध लगा था. इसके बाद उन पर पर 1991 में डोपिंग का भी आरोप लगा. उन्हें विश्वकप- 1994 में एफेड्रिन लेने पर निलंबित भी किया गया फिर वो पेले को पीछे छोड़ते हुए 20वीं सदी के महान फुटबॉलर बने.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।