उत्तर प्रदेशराज्य

पैसे को लेकर हुई साले के साथ बहस, गुस्साए जीजा ने दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद में बहनोई ने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने साले सलाउद्दीन (32) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम हुई घटना के बाद परिजन सलाउद्दीन को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सलाउद्दीन पांच बहनों में अकेला भाई था।

पैसों के लेनदेने के विवाद में बहनोई ने की साले की हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक सलाउद्दीन के चाचा असगर की तहरीर पर अबरार, मोहम्मद अहमद और अमीर अहमद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि रुपयों को लेकर हुए विवाद के कारण यह घटना हुई है। श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और सभी साक्ष्यों का विश्लेषण कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button