

सोमवार को 58 किलो भार वर्ग के फाइनल में आरिज की अंतिम क्षण में गलती से स्वर्ण पदक हाथ से फिसल गया। इससे पहले आरिज के चार और विपक्षी खिलाड़ी के पांच अंक थे। फाइनल सीटी बजने से पहले ही एमडीओ के अमित ने आरिज पर लॉक का दांव लगाकर उन्हें मात दी।
इससे पहले आरिज आब्दी ने पहले राउंड में असम यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी को, दूसरे राउंड में सिरसा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी को और तीसरे राउंड में आगरा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी को और चौथे राउंड में सीजेएमके यूनिवर्सिटी के रेसलर को मात दी। यूपी ग्रेपलिंग फेडरेशन के सचिव रविकांत मिश्रा ने आरिज के पदक जीतने पर खुशी जताई।