ज्ञान भंडार
राम शरण अघौलिया शतरंज में आरिफ अली विजेता


अंडर-12 आयु वर्ग में 3.5 अंकों सहित संयम श्रीवास्तव विजेता बने. सानवी अग्रवाल एवं अथर्व रस्तोगी दोनों के 3-3 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक के चलते उन्हें क्रमश: दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. अंडर-16 आयु वर्ग में 5 अंकों सहित तनिष्क गुप्ता विजेता बने. कृष्णा 5 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. पृथ्वी सिंह 4 अंकों सहित तीसरे स्थान पर रहे. विजेताओं को राष्ट्रीय खिलाडी एवं स्व.राम शरण अद्यौलिया के पुत्र प्रभात अद्यौलिया तथा अन्य ने ट्राफी तथा 51000 रुपये के नगद पुरस्कार वितरित किये.
अंकों की स्थिति :-आरिफ अली, पवन बाथम तथा रवि शंकर (सभी 4.5 अंक), मयंक पाण्डेय (4 अंक), केके खरे, फारुख इमामुददीन, कृष्णा, पृथ्वी सिंह, सनी कुमार सोनी, स्कन्द त्रिपाठी, विजय रवि तथा डेविड युंग (सभी 3.5 अंक).