स्पोर्ट्स डेस्क : डिफेंडिंग महिला वर्ल्ड रेपिड शतरंज चैंपियन कोनेरू हंपी के नाम की सिफारिश अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने की.
वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर की प्लेयर हंपी ने अगले वर्ष खेले जाने वाली फिडे महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया. वो 2020 में ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं.
ये भी पढ़े : आर अश्विन समेत इन क्रिकेटरों का नाम बीसीसीआई ने भेजा
वैसे 34 वर्षीय हंपी को पहले ही अर्जुन अवॉर्ड और पद्म श्री मिल चुका है. एआईसीएफ के मानद सचिव भरत सिंह चौहान ने बोला कि विदित एस गुजराती, बी अधिबान, एसपी सेतुरमन, एमआर ललित बाबू, भक्ति कुलकर्णी और पदमिनी राउत अर्जुन अवार्ड के लिए नामित हुए है.
26 वर्षीय गुजराती पिछले वर्ष ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में गोल्ड मैडल अपने नाम करने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे. वही ग्रैंडमास्टर और जाने माने कोच अभिजीत कुंटे मेजर ध्यानचंद अवार्ड के लिए नामित थे.