मनोरंजन

अरमान कोहली सोमवार तक के लिए एनसीबी की हिरासत में

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को ऐक्टर अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की थी। इसके बाद एनसीबी की टीम ने पूछताछ के लिए अरमान कोहली को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद रविवार को एनसीबी ने अरमान कोहली को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया और यहां से अरमान कोहली सोमवार तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।

ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को भी रविवार को कोर्ट में पेश किया गया और उनकी भी हिरासत एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है। बताते चलें कि अरमान कोहली को एनडीपीएस की धारा 21(ए), 27(ए), 28, 29,30 और 35 के तहत गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी मुंबई ने शनिवार शाम को अंधेरी इलाके में अरमान के घर पर छापेमारी की थी और उनके पास से कथित तौर पर थोड़ी मात्रा में कोकीन मिली थी। इसके बाद बाद उनसे आगे की पूछताछ के लिए ले जाया गया। एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार के समय अरमान कोहली नशे की हालत में थे।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया था कि छापे के बाद एनसीबी द्वारा पूछे गए सवालों के अरमान कोहली ने सही जवाब नहीं दिए हैं। उन्होंने ये भी बताया था कि अरमान कोहली को हिरासत में लिया गया है। एनसीबी की टीम ने मुंबई के वर्ली के हाजी अली इलाके से अजय सिंह राजू नाम के ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 25 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया था। अजय सिंह राजू पुराना हिस्ट्रीशीटर है और उससे पूछताछ में अरमान कोहली का नाम आया और इसके बाद एनसीबी ने ऐक्टर के घर पर छापा मारा।

Related Articles

Back to top button