राष्ट्रीय

सेना ने 39 महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान किया

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने 39 महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान किया। इंडियन आर्मी के अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सेना से उन्हें 1 नवंबर तक स्थायी कमीशन देने को कहा था। इधर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा, ‘एनडीए ने महिला कैडेटों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि समानता और पेशेवर भावने के साथ उनका स्वागत होगा।’

उन्होंने कहा कि महिलाओं का प्रवेश सैन्य बलों में लैंगिक समानता की दिशा बदलेगा। सेना प्रमुख ने कहा, ‘जहां मैं आज खड़ा हूं, 40 साल बाद वहां कोई महिला हो सकती है।’ एनडीए की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद नरवणे ने कहा कि एनडीए की पोर्टल महिला कैडेटों के लिए खोल दी गई है। मुझे उम्मीद है कि इसी समानता और पेशेवर भावना के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। जिसके लिए भारतीय सैन्य बल विश्व में जाना जाता है।

बता दें पिछले महीने रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि एनडीए की प्रवेश परीक्षा में महिलाओं को भाग लेने की इजाजत देने के लिए अधिसूचना अगले साल मई तक जारी की जाएगी। लेकिन अदालत का मानना था कि एनडीए में महिलाओं के प्रवेश को एक साल के लिए लंबित नहीं रखा जा सकता। इसे देखते हुए कोर्ट ने महिला उम्मीदवारों को मई 2022 तक इंतजार करने के बजाय इसी वर्ष नवंबर में होने वाली परीक्षा में भाग लेने की इजाजत दी।

Related Articles

Back to top button