अन्तर्राष्ट्रीय

सेना ने 50 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया, सैन्य ठिकानों पर किया था ड्रोन हमला

नई दिल्ली: नाइजीरिया की सेना ने देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमलों के जवाब में बोको हराम के 50 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता सानी उबा ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार तड़के बोर्नो और योबे राज्यों में सैन्य ठिकानों पर एक साथ हमले किए। इसमें कहा गया है कि जमीनी और हवाई हमलों के संयोजन से सेना को उन चरमपंथियों को शिकस्त देने में मदद मिली, जिन्होंने उत्तरी कैमरून और योबे राज्य में स्थित कतार्को गांव से हमले शुरू किए थे।

प्रवक्ता ने कहा कि वायु सेना के सहयोग से जमीनी सैनिक अब भी “निकट समन्वय” के साथ 70 से अधिक घायल आतंकवादियों का पीछा कर रहे हैं। पिछले महीने बोको हराम के आतंकवादियों ने उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के गांव दारुल जमाल पर रात में किए गए हमले में कम से कम 60 लोगों की हत्या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button