

बीएसएनवी काॅलेज मैदान पर आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से शिखर ने प्रतिद्वंद्वी के डिफेन्स को भेदते हुए पांचवें मिनट में गोल दागकर टीम का खाता खेला। वहीं 17वें मिनट में मिले कठिन पास पर अर्पित ने 17वें मिनट में गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। हालांकि एक मिनट बाद ही बीएसएनवी से विवेक ने 18वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। पहले हाॅफ में आर्मी पब्लिक स्कूल 2-1 से आगे रही। दूसरे हाफ में अंशुमान ने 32वें मिनट में गोेल करते हुए आर्मी पब्लिक स्कूल की बढ़त 3-1 कर दी जो अंत तक कायम रही।