राज्यराष्ट्रीय

अग्निवीर के लिए सेना भर्ती रैली का शेड्यूल हुआ जारी, जानें आपके राज्य में कब होगी भर्ती

नई दिल्ली: जैसा की हमने आपको पहले ही बताया कि देश के युवाओं के लिए अग्नवीर एक सुनहरा अवसर है जहां उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिलेगा साथ ही उनका करियर भी बनेगा। हाल ही में अग्निवीर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय वायु सेना में अग्‍न‍िवीरों की भर्ती प्रक्र‍िया शुरू करने के बाद अब भारतीय थल सेना में भी अग्‍न‍िवीरों की भर्ती प्रक्र‍िया शुरू होने जा रही है। आइए जानते है इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी…

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली
आपको बता दें कि अग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने से पहले भारतीय सेना देश के सभी राज्यों में भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन कर रहा है। इसके लिए भारतीय सेना की तरफ से पूरा शेड्यूल जारी कर द‍िया गया है, उस शेड्यूल के तहत देश के अलग अलग राज्यों में रैली होगी। सेना अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल इंडियन आर्मी की आध‍िकार‍िक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया गया है। अगर आप भी अग्निवीर में शामिल होना चाहते है, तो योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

इस तारीख से शुरू होगी जिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को बता दें कि भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगी। रजिस्‍ट्रेशन के लिए उन्हें इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत करीब 25000 भारतीय सेना अग्न‍ि वीरों की रिक्‍त‍ियों पर भर्ती होगी। जिन पदों पर भर्तियां होंगी, उसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पद शामिल हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते है।

यह भी पढ़ें
इस देश में चलती कारों पर पुलिस फेंकती है पेंट, वजह कर देगी हैरान
ये है Indian Army Agniveer Recruitment Dates : इन तारीखों पर रखें ध्यान
थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन- 1 जुलाई 2022 से

भर्ती रैली का आयोजन – दूसरा सप्ताह, अगस्त 2022

पहले बैच की लिखित परीक्षा- 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022

ट्रेनिंग सेंटर में पहला बैच रिपोर्ट करेगा – दिसंबर 2022

दूसरे बैच की लिखित परीक्षा का आयोजन – जनवरी 2023

ट्रेनिंग सेंटर में दूसरा बैच रिपोर्ट करेगा- फरवरी 2023

अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के बाद यूनिट में रिपोर्ट करेगा- जुलाई 2023

Related Articles

Back to top button