राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक संतरी ने की फायरिंग, दो स्थानीय लोगों की मौत

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय सेना के एक संतरी द्वारा कथित तौर पर फायरिंग की घटना में दो नागरिकों की मौत (Death) हो गई। वहीं, एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। इस घटना के कारण पूरे इलाके में स्थिति काफी तनावपूर्ण है। सेना के अधिकारियों ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि जिनकी मौत हुई है वे सेना के साथ कुलियों का काम कर रहे थे।

अधिकारी के मुताबिक, वे आज सुबह करीब 6.15 बजे राजौरी में एक सैन्य शिविर के अल्फा गेट के पास आ रहे थे। इसी दौरान उन पर गोलीबारी की गई। इस घटना में राजौरी के ही रहने वाले शलिंदर कुमार और कमल किशोर की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है। आक्रोशित लोगों ने शिविर पर पथराव भी किया। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button