राष्ट्रीय

डोडा में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, हादसे में 10 जवानों की जान गई; 3 गंभीर घायल

डोडा: 22 जनवरी 2026 को जम्मू कश्मीर में डोडा (Doda) के खन्नीटॉप इलाके में जवानों (Soldiers) से भरी गाड़ी (Vehicle) खाई में गिर गई. इस हादसे में 10 जवानों की जान चली गई है. गाड़ी में कुल 17 जवान मौजूद थे. सेना और पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है.

सेना का ये कैस्पर डोडा में भद्रवाह चंबा रोड से जा रहा था, जिसकी हालत पहले से काफी खस्ता है. कैस्पर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर खाई में गिर गया. जवानों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है और रेस्क्यू टीम अपना काम तेजी से कर रही है. घायलों को दुर्घटनास्थल से निकालकर पास के मेडिकल कैंप ले जाया गया है. वहीं, 3 सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उधमपुर के सेना अस्पताल रेफर किया गया है.

Related Articles

Back to top button