टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी सफलता, सीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर भगाया

जम्मू कश्मी, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक आदतों से बाज नही आ रहे हैं। लेकिन उनके नापाक मंसूबों से दो कदम आगे चलकर भारतीय सेना उनके सभी चालों पर पानी फेर देती है। उन्हें ईंट का जवाब पत्थर से देती है। एक बार फिर पाकिस्तान के ड्रोन के जरिए देश की सुरक्षा में सेंध लगाने के मनसूबे को भारतीय सेना ने चकनाचूर कर दिया है। जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान बार्डर पर आज सुबह सूर्योदय के समय करीब 4.15 बजे उड़ते ड्रोन की हलचल देखी गई। बीएसएफ कर्मियों ने करीब 300 मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हुए ड्रोन को देखा। भारतीय सेना ने ड्रोन की रोशनी देखते ही अलर्ट होकर कई राउंड फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन पुनः पाकिस्तान के बार्डर में वापस भाग गया।

दरसल पाकिस्तान एलओसी (LOC) सहित जम्मू कश्मीर के अन्य बार्डर वाले इलाके में आंतकियों के लिए सामान भेज रहा है। पाकिस्तान लगातर सीमा पार से ड्रोन के जरिए आतंकियों के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IEED) भारत की सींमा में भेज रहा है। इन विध्वंशकारी सामानों को मुख्यतः हाईवे व छोटी सड़कों के पास गिराया जा रहा है। पाकिस्तान आतंकी संघटनो के लिए काम करने वाले आतंकवादियों आईईडी व अन्य हथियार पहुंचने का लगातार प्रयास कर रहा है।

पाकिस्तान भले ही बार-बार आतंकविदियों को गोला, बारूद व हथियार पहुंछाने का प्रयास कर रहा हो लेकिन सेना उनके मिशन बाज को लगातार ध्वस्त कर रही है। बीते साल में अखनूर पुल के नजदीक हाईवे के पास करीब 6 किलो की आईईडी मिली थी। जम्मू पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सीमा पार से हाईवे के आसापास आईईडी इसलिए गिराते हैं, हाईवे पर वाहनों का आवागमन बहुत अधिक होता है। ऐसे में आतंकियों के सामान लेकर भागने और सेना द्वारा बचने के रस्ते आसान हो जाते हैं। हालांकि पाकिस्तान कितना भी कोशिश कर ले भारतीय सेना के चलते उनके मिशन पर बार-बार पानी फिर जाता है।

Related Articles

Back to top button