अपराधव्यापार

अर्नब गोस्वामी मामला : न्यायिक हिरासत को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई 9 तक टली

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग सेशन कोर्ट ने शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की न्यायिक हिरासत को चुनौती देने वाली पुलिस की याचिका की सुनवाई सोमवार (9 नवंबर) तक के लिए स्थगित कर दी है।

दरअसल, अर्नब की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनको अलीबाग सीजेएम कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सीजेएम कोर्ट के इस फैसले को पुलिस ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में पूछताछ के लिए अर्नब गोस्वामी को पुलिस हिरासत में भेजा जाना चाहिए।

सेशन जज आरजी मलशेट्टी ने शनिवार को रायगढ़ पुलिस की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील प्रदीप घरत ने कोर्ट को बताया कि अन्वय नाईक आत्महत्या मामले में गिरफ्तार अर्नब गोस्वामी, फिरोज शेख और नीतेश सारडा से पूछताछ जरूरी है।

इसी वजह से पुलिस ने सीजेएम कोर्ट से 14 दिनों की पुलिस हिरासत मांगी थी, लेकिन इन तीनों आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। इसी वजह से यह याचिका दायर की गई है।

इस मामले की सुनवाई के दौरान आरोपित नंबर 3 के वकील ने कहा कि वह मूलत: राजस्थान मूल के निवासी हैं इसलिए उन्हें कोर्ट की प्रति मराठी की बजाय अंग्रेजी में दी जानी चाहिए। आरोपित के वकील की इस मांग का सरकारी वकील ने विरोध किया।

ये भी पढ़ें: अमेरिका के परमाणु सुरक्षा प्रशासन की निदेशक ने दिया इस्तीफा

इसके बाद आरोपितों के वकील ने कोर्ट को बताया कि इसी मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है। इसलिए इसकी सुनवाई सोमवार तक के स्थगित कर दी जाए। इसके बाद सरकारी वकील ने कहा कि हाईकोर्ट और इस कोर्ट में हो रही सुनवाई अलग-अलग मुद्दों पर हो रही है, इसलिए मामले की सुनवाई न टाली जाए। लेकिन सेशन कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button