बालाघाट के कोठियाटोला एवं मड़कामड़ई ग्राम के मतदाताओं के लिए की गई बसों की व्यवस्था
भोपाल : बालाघाट जिला प्रशासन ने किरनापुर विकासखंड के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित और जनजातीय बहुल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कसंगी के दो ग्राम कोठियाटोला एवं मड़कामड़ई के मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए बसों की व्यवस्था की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने दोनों ग्रामों में जाकर ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी। इसके बाद कलेक्टर द्वारा मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुँचाने के लिए दो बसों का इंतजाम कर दिया गया है। ग्रामीण भी इस व्यवस्था से खुश है कि वे बसों से मतदान करने कसंगी सुरक्षित जा पायेंगे।
किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत कसंगी में दो मतदान केन्द्र है। इनमें से एक मतदान केन्द्र में 424 एवं दूसरे मतदान केन्द्र में 430 मतदाता है। ग्राम कसंगी के मतदान केन्द्र क्रमांक-40 में ग्राम कोठियाटोला के 123 एवं मड़कामड़ई के 68 मतदाता है। इन्हें मतदान के लिए ग्राम कसंगी आना होता है। कसंगी और इन ग्रामों के बीच में पहाड़ होने से गर्मियों के दिनों में दो पहिया वाहन से या पैदल आना-जाना कर लिया जाता है। लेकिन वर्षा के दिनों में पहाड़ी रास्ते से आना-जाना नहीं हो पाता है। एक जुलाई 2022 को इन ग्रामों के मतदाताओं को भी मतदान करना है और उन्हें लंबा चक्कर लगाकर कसंगी न जाना पड़े, इसके लिए इन ग्रामों के मतदाताओं के लिए दो बसों की व्यवस्था की गई है। दोनों बसें इन ग्रामों में पहुँच गई हैं और एक जुलाई को यहाँ के मतदाताओं को मतदान करने कसंगी लेकर जायेंगी। मतदान के बाद इन मतदाताओं को उनके ग्राम वापस पहुँचाया जायेगा।