साध्वी प्रज्ञा को सेक्सटॉर्शन कॉल करने वाले गिरफ्तार
भोपालः भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सेक्सटॉर्शन कॉल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सगे भाई हैं और उन्होंने सांसद को सेक्सटॉर्शन कॉल में फंसाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की योजना बनाई थी. पुलिस ने आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना पर राजस्थान की पुलिस ने ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को भोपाल लाया गया है.
सांसद को जिन नंबर से कॉल किया गया था, उन्हें पुलिस ने ट्रेस किया. जांच में नंबर राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी के निकले. जिसके बाद भोपाल पुलिस की सूचना पर राजस्थान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बीती 6 फरवरी को आरोपियों ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को सेक्सटॉर्शन कॉल किया. जिसमें वाट्सएप पर कॉल रिसीव करते ही एक लड़की दिखाई दी और तुरंत ही उस लड़की ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए. इस पर सांसद ने फोन काट दिया. फोन कटने के बाद वाट्सएप पर मैसेज भेजकर तस्वीर वायरल करने की धमकी दी गई.
इसके बाद सांसद ने भोपाल के टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच की.