दिल्लीराज्य

डीयू की महिला प्रोफेसर से वीडियो काल कर अश्लील हरकतें करने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली। डीयू की महिला प्रोफेसर को वाट्स एप व वीडियो काल कर अश्लील हरकतें करने वाले एक शख्स को उत्तरी जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गाजीपुर उत्तर प्रदेश निवासी धर्मपाल राय के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है।उत्तरी जिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक गत 29 जनवरी को डीयू की एक महिला प्रोफेसर ने तिमारपुर थाने में शिकायत कर आरोप लगाया था कि एक शख्स लगातार उन्हें वाटस एप व वीडियो काल कर अश्लील हरकतें कर रहा है। महिला प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया था। आरोपित की लोकेशन जोधपुर, राजस्थान में मिलने पर पुलिस टीम ने उसे सालावास गांव स्थित खेत में लगे आरो प्लांट से दबोच लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि उसने गाजीपुर से हाई स्कूल की पढ़ाई की है। आरओ प्लांट में वह बतौर ऑपरेटर काम कर रहा था। वह शराब पीने का आदी है। पत्नी गांव में परिवार के साथ रहती है। जांच में पता चला कि वह अक्सर महिलाओं के फेसबुक प्रोफाइल चेक करता है। वहीं से वह उनके मोबाइल नंबर लेकर वाट्स एप पर मैसेज भेजता था और उन्हें वाटस एप प वीडियो काल करता था। 29 जनवरी को उसने महिला प्रोफेसर को काल किया था। काल उठाने पर उसने अश्लील हरकतें की थी।

वहीं, संगम विहार स्थित ज्वेलरी की एक दुकान से बृहस्पतिवार को 18 बदमाशों ने शटर काटकर 150 ग्राम सोना, 25 किलो चांदी, एक लैपटाप और एक एलसीडी चोरी कर ली। हालांकि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि सुबह छह बजे नेब सराय पुलिस को चोरी की सूचना मिली थी। पुलिस को दुकान मालिक ने बताया कि बुधवार रात वह दुकान बंद करके घर गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने चोरी की सूचना दी। उसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि 18 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। इनमें से 10 लोग दुकान के बाहर खड़े थे, बाकी लोग अंदर चोरी कर रहे थे। चोरी बृहस्पतिवार तड़के 3.30 बजे की गई थी।

Related Articles

Back to top button