खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला गिरफ्तार, घर वालों से मांगा था 2 लाख रुपये
संतकबीरनगर, 10 अगस्त, दस्तक टाइम्स (पंकज कुमार गुप्ता) : खुद के अपहरण की मनगढ़ंत कहानी बनाकर अपने ही परिजनों से दो लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले युवक की साजिश को बेनकाब करते हुए जिले की सर्विलांस और कोतवाली पुलिस टीम ने युवक को 24 घण्टे के अंदर ही गिरफ्तार कर पुलिस महकमे का इक़बाल बुलंद किया है। मामला संतकबीरनगर के कोतवाली क्षेत्र के छोटी सरौली गाँव का है। जहां युवक आशुतोष त्रिपाठी जो ग्वालियर से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रहा है। उसने दोस्तों के द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए खुद के अपहरण की मनगढ़ंत कहानी बनाई थी।
दरअसल ग्वालियर में पढ़ाई के समय ही ऑनलाइन जुआ खेलने के चक्कर में आरोपी युवक एक लाख साठ हज़ार रुपये गवां चुका था। ऑनलाइन जून क्लब मेकिंग गेम के सहारे ज्यादा पैसे कमाने की सनक में करीब एक लाख साठ हजार रुपये हार चुके युवक ने दोस्तों के द्वारा लिए गए उधार पैसे को चुकता करने के लिए खुद के अपहरण की मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए घर को छोड़ बस्ती जिले के हरैय्या कस्बे में पहुंचकर परिजनों के मोबाइल पर मैसेज किया कि आपका लड़का लकी त्रिपाठी किडनैप है, और अगर आप लोग चाहते हैं कि उसे मौत के घाट न उतारू तो 2 लाख रुपये अपने लड़के के एकाउंट में 3 घण्टे के अंदर ट्रांसफर करो, यदि पुलिस या अन्य किसी को यदि सूचना दोगे तो बेटे का अंतिम दर्शन भी नहीं मिलेगा।
बेटे के मोबाइल से आये खतरनाक मैसेज को पढ़ने के बाद परिजन सकते में आ गए और इसकी सूचना पुलिस को दिए। परिजनों से मिली शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात किडनैपरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करना शुरू कर मामले में सर्विलांस सेल का सहयोग लिया। सर्विलांस टीम प्रभारी मनोज कुमार पंत की अगुवाई में सर्विलांस सेल द्वारा युवक के मोबाइल को ट्रैस करना जैसे ही शुरू किया गया वैसे ही युवक का लोकेशन बस्ती जिले के हरैय्या कस्बे में मिला। जिसके बाद हरकत में आई सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस बस्ती जिले के हरैय्या पहुंची। जहां से युवक को गिरफ्तार कर उसे संतकबीरनगर लाई। पुलिसिया पूछताछ में युवक ने जो कहानी बताई उसके मुताबिक ऑनलाइन जुआ खेलने के चक्कर में वो दोस्तों का कर्जदार हो गया था। जिसको चुकाने के लिए उसने ये सब किया। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी ब्रजेश सिंह ने सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस की पीठ थपथपाते हुए उन्हें 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की।