मुंबई : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य आप नेताओं राघव चड्डा व संजय सिंह ने मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत से मुलाकात की। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा देश से जो (बीजेपी) प्रजातंत्र हटाना चाहते हैं मुझे लगता है उन्हें विपक्ष और विरोधी बोलना चाहिए। उन्हें लोकतंत्र विरोधी बोलना चाहिए। हम सब यहां पर देश और प्रजातंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हुए हैं।
दोनों नेता राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं को नियंत्रित करने के लिए केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप की लड़ाई के लिए राज्य के प्रमुख नेताओं से समर्थन हासिल करने के लिए मुंबई में हैं। केजरीवाल-ठाकरे के बीच यह दूसरी मुलाकात थी, दोनों अपनी-अपनी जमीन पर अस्तित्व की राजनीतिक लड़ाई में लगे हैं।
केजरीवाल ने इससे पहले कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की, जिन्होंने कुछ अन्य पार्टियों के साथ अध्यादेश पर आप के रुख का समर्थन करने पर सहमति जताई है, हालांकि कांग्रेस का रुख अभी स्पष्ट नहीं है।