नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच टि्वटर वार शुरू हो गई है। पी चिदंबरम ने गोवा विधानसभा चुनावों को लेकर एक ट्वीट किया।
उन्होने लिखा कि मेरा आकलन है कि आम आदमी पार्टी और टीएमसी गोवा में गैर-भाजपा वोट को केवल खंडित करेगा। वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने जवाब में लिखा कि – सर, रोना बंद कीजिए- ‘हाय रे, मर गए रे, हमारे वोट काट दिए रे’…गोवा सिर्फ वहां वोट करेगा जहां उसे उम्मीद दिखेगी।
केजरीवाल आगे लिखते हैं कि भाजपा के लिए कांग्रेस उम्मीद हो सकती है, लेकिन गोवा के लोगों के लिए नहीं । ऐसी पार्टी जिसके 17 में से 15 विधायक भाजपा में चले गए हों। उल्लेखनीय है कि चुनाव आय़ोग की सख्ती के कारण चुनावी रैलियों पर रोक लगी है इसलिए नेता सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर ज्यादा एक्टिव रह रहे हैं।