मनोरंजन

कोई भी हो, उसकी पहचान उसके कैरेक्टर से बनती है : आर्या अग्रवाल

कोई भी हो, उसकी पहचान उसके कैरेक्टर से बनती है : आर्या अग्रवाल

मुंबई: अभिनेता आम तौर पर ऐसे किरदार निभाना पसंद करते हैं जो कहानी पर गहरा प्रभाव डालते हैं और फिर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए अपना रास्ता तलाशते हैं। इसी तरह, आर्या अग्रवाल ने दंगल टीवी के प्रेम बंधन के साथ ग्रे-शेड किरदारों की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है।

उनका किरदार श्वेता, न केवल कहानी में ट्विस्ट लाने में एक महत्वपूर्ण पहलू है, बल्कि अपने अद्भुत चित्रण के लिए दर्शकों का अपार प्यार भी प्राप्त कर रहा है। हालाँकि उन्हे सकारात्मक किरदार निभाना पसंद था, लेकिन वह कहती है कि उन्होंने कभी नकारात्मक चरित्र की तलाश नहीं की। यह कुछ ऐसा था जिसका उन्हे ऑफर आया और उन्होंने केवल यह देखा कि कहानी में चरित्र का कितना योगदान है।

यह पूछे जाने पर कि वह अपने अगले प्रोजेक्ट को कैसे चुनती हैं, आर्या कहती हैं, मुझे हर तरह के रोल्स करने हैं । मैं पॉजिटिव, नेगेटिव को दरकिनार करके सिर्फ रोल को देखना पसंद करती हूं। कोई भी हो, उसकी पहचान उसके कैरेक्टर से बनती है। कैरेक्टर में गहराई हो तो मैं उसे सिलेक्ट करती हूं। मैं उस रोल को अच्छा मानती हूं, जिसमें राइटर ने स्टोरी, हिस्ट्री, गहराई, बैकग्राउंड, और ट्विस्ट पर काम किया हो।। पॉजिटिव, नेगेटिव या कॉमिडी कैसा भी रोल हो, अगर उसमें ट्विस्ट है तो वो मेरे लिए अच्छा रोल है।

प्रेम बंधन एक स्वतंत्र लड़की की कहानी है जो अपने परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेती है और कैसे वह एक रहस्यमय अतीत होनेवाले एक व्यापारी से शादी कर लेती है। शो एक अनूठी कहानी का वादा करता है जो दर्शकों को उत्साहित करेगा। देखिये प्रेम बंधन सोमवार से शनिवार शाम 7.30 बजे दंगल टीवी पर ।

दंगल टीवी केबल नेटवर्क और डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है

  1. डीडी फ्री डिश (चैनल नंबर 29)
  2. टाटा स्काई (चैनल नंबर 177)
  3. एयरटेल (चैनल नंबर 125)
  4. डिश टीवी (चैनल नंबर 119)
  5. सन डायरेक्ट (328)
  6. वीडियोकॉन D2H
  7. (चैनल NO 106)।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े:— कन्नौज में अज्ञात वाहन की टक्कर से चाचा-भतीजा की मौत – Dastak Times

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button