धामपुर के आर्यन प्रताप सिंह व प्रयागराज की उन्नती त्रिपाठी यूपी स्टेट क्लोज़ स्क्वैश चैंपियन
कानपुर। धामपुर के आर्यन प्रताप सिंह व प्रयागराज की उन्नती त्रिपाठी ने टीएसएच यूपी स्टेट क्लोज़ स्क्वैश चौंपियनशिप में क्रमश: पुरुष व महिला वर्ग की विजेता ट्राफी जीतने का श्रेय प्राप्त किया। आज यहां ‘द स्पोर्ट्स हब’ में खेले गये पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में आर्यन प्रताप सिंह ने शानदार, खेल का प्रदर्शन करते हुये अपने ही शहर धामपुर के राघव वशिष्ठ को 3-1 से हराकर चौंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। इधर, महिला वर्ग की खिताबी भिडं़त में प्रयागराज की उन्नती आशानुरुप प्रदर्शन किया और धामपुर की खुशबू को सीधे सेटों में 3-0 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
इसके अलावा अंडर-19 वर्ग के फाइनल मैच में धामपुर के राज यादव ने अपने शहर के आयुष पाल को 3-0 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा कर लिया। उधर, अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मैच में धामपुर के राघव वशिष्ठ ने धामपुर के हर्षित पाल को 3-0 से हरा दिया। अंडर-15 बालक वर्ग में धामपुर के अभिनव तोमर ने प्रयागराज के मधुर आनंद को 3-0 से, अंडर-13 बालक वर्ग के फाइनल मैच में धामपुर के अंश कुमार ने वाराणसी के शुभम कुमार को 3-0 से और धामपुर के काव्य शंकुश ने वाराणसी के अतुल उपाध्याय को 3-1 हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
वेस्ट प्लेयर का अवार्ड वाराणसी के नवोदित आठ वर्षीय खिलाड़ी आदर्श प्रजापति को दिया गया। फाइनल मैचों की समाप्ति के बाद विजेता-उप विजेता खिलाड़ियों को ‘द स्पोर्ट्स हब’ की निदेशक श्रीमती प्रज्ञा अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किये। इस मौके पर यूपी स्क्वैश रैकेट एसोसियेशन के वाइस प्रेसीडेंट उल्लास वाही व शिवराज शाह ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
इस मौके पर स्क्वैश को 25 सालों से प्रोत्साहित करने के लिये डॉ. यदुपति सिंहानिया कप कानपुर क्लब को प्रदान किया गया। यूपी स्क्वैश रैकेट एसोसियेशन के सचिव विनय पांडेय ने स्वागत व टीएसएच के डायरेक्टर आपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का आभार ज्ञापित किया। रेफरी में अब्दुल कादिर, धीरज सिंह पटेल, हसन रज़ा, राजेंद्र कश्यप और मो. शाकिब शामिल रहे।