

अंडर-8 सीनियर के फाइनल में आर्यन सिंह डागर ने सिद्धि सिंह को 4-2 से हराया। इस वर्ग में अंश नारायण अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालक अंडर-8 जूनियर के फाइनल में आयुष बंसल ने मो.अर्शलान नकवी को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कविन हुडवानी तीसरे स्थान पर रहे।