टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
अभिषेक और विमल की गेंदबाजी से आर्यवर्त अकादमी क्वार्टरफाइनल में
लखनऊ। आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी और माइक्रोलिट क्लब ने द्वितीय फूलमती ओम-प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर अंतिम आठ में जगह बना ली। मैन ऑफ द मैच अभिषेक पाण्डेय के साथ विमल सिंह (तीन-तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी ने न्यू लाइट क्लब को आठ विकेट से हराया।
द्वितीय फूलमती ओम-प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
आर्यवर्त क्रिकेट मैदान पर निर्धारित 40 ओवर के मैच में न्यू लाइट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.3 ओवर में 88 रन पर सिमट गया। तिवारी सिंह ने सर्वाधिक 22 रन जोड़े। आर्यवर्त से अभिषेक पाण्डेय ने 5.3 ओवर में 13 रन देकर और विमल सिंह ने पांच ओवर में 11 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। मो. आसिफ, अजय पाल और निशांत सिंह को एक-एक विकेट मिला। जवाब में आर्यवर्त अकादमी ने दीपांशु पाल (47 रन, 36 गेंद, 10 चौके) और अनुज गिरि (13) की पारियों से 10.5 ओवर में महज दो विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यू लाइट से शुऐब अहमद और रंजीत मौर्य ने एक-एक विकेट चटकाया।
रविंद्र के कमाल से माइक्रोलिट भी अंतिम आठ में
टूर्नामेंट के माइक्रोलिट मैदान पर हुए मैच में मैन ऑफ द मैच रविंद्र वर्मा (दो विकेट, नाबाद 40 रन) के हरपफनमौला प्रदर्शन में माइक्रोलिट क्लब ने आस्का हास्टल को 10 विकेट से रौंदा। आस्का हास्टल पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवर में 80 रन ही बना सका। कुशल ने सर्वाधिक 27 रन बनाए जबकि उसके नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। माइक्रोलिट से अंश शुक्ला ने 5.2 ओवर में दो मेडन के साथ दस रन देकर चार विकेट चटकाए। रविन्द्र वर्मा ने दो, मो. हामिद, विनोद सिंह व अरुण कुमार ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में माइक्रोलिट क्लब ने रविंद्र वर्मा (नाबाद 40 रन, 39 गेंद, पांच चौके) और विशाल चौहान ( नाबाद 31 रन, 45 गेंद, 5 चौके) की पारियों से 14 ओवर में बिना विकेट खोए जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।