पंजाबराज्यराष्ट्रीय

कांग्रेस छोड़ते ही अश्विनी कुमार ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा ‘पंजाब’

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता अश्विनी कुमार ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया है. लगभग 46 वर्षों तक कांग्रेस में रहे अश्विनी कुमार ने इस्तीफे के बाद कहा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में परिणाम चौंकाने वाले होंगे, क्योंकि वहां कांग्रेस चुनाव हार रही है और आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता में आ रही है.

मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि देश और समाज की सेवा यदिर पार्टी में रहकर नहीं की जा सकती, तो पार्टी में रहना बेहतर नहीं है. क्या अश्विनी जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और आरपीएन सिंह की तरह भाजपा का दामन थामेंगे ? इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है, ना ही भाजपा में जाने का विचार किया है. ना वह किसी नेता के संपर्क में हैं. किन्तु वह क्या फैसला लेंगे, इसपर आने वाले कुछ दिनों में बता देंगे.

अश्विनी कुमार ने आगे कहा कि भाजपा उनके लिए अछूत पार्टी नहीं है और वह मानते हैं कि देश की हर कमी के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराना भी सही नहीं है. अश्विनी कुमार ने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि विचारों की जंग होनी चाहिए, व्यक्तिगत नहीं. उन्होंने कहा कि अब और ताकत से राजनीति करूंगा और अपनी तकदीर खुद लिखूंगा क्योंकि आज देश को लोगों को जोड़ने वाली राजनीति की आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button