अन्तर्राष्ट्रीय
पेलोसी के निकलते ही चीनी सेना ने शुरू की लाइव फायरिंग, ताइवान के ऊपर से गुजरेंगीं खतरनाक मिसाइल
चीनी सेना ने ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि यह चीन का अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है. चीनी सेना के अभ्यास को लेकर ताइवान ने कहा है कि वह युद्ध के लिए तैयारी कर रहा है. चीनी के सरकारी समाचार चैनल सीसीटीवी ने बताया कि गुरुवार को स्थानीय समय के मुताबिक, दोपहर में चीनी सेना ने ताइवान को घेरे समंदर में लाइव फायर एक्सरसाइज शुरू कर दी है. सीसीटीवी ने सोशल मीडिया पर ताइवान के नक्शे के साथ एक पोस्ट के जरिये कहा कि आज 12 बजे से सात अगस्त 12 बजे तक पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी का अहम सैन्य अभ्यास चलेगा.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।