आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया प्रशासन, उतारे होर्डिंग-पोस्टर
मुरादाबादः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 तारीखों की घोषणा के साथ ही शनिवार शाम से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में चुनाव के प्रचार प्रसार सामग्रियों पर भी रोक लग गई है। वहीं मुरादाबाद में जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम मुरादाबाद की टीम ने खंभों, दीवारों, इमारतों पर लगे होर्डिंग्स उतारने शुरू कर दिए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि रविवार से राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों, टिकट के दावेदारों की ओर से कराई गई वाल पेटिंग की मिटवा दी जाएगी। आचार संहिता के दौरान कोई भी राजनीतिक दल अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार नहीं कर सकेंगे। साथ ही किसी भी तरह की घोषणा भी नहीं की जा सकती।
शनिवार को देर रात्रि तक नगर निगम की जेसीबी से दिल्ली रोड, रामपुर रोड, कांठ रोड के अलावा जगह-जगह से जेसीबी की मदद से राजनीतिक दलों के पोस्टरए बैनर्स और होर्डिंग्स हटाई गई। अभी लगातार कालोनियों और मोहल्लों के अंदर भी राजनैतिक लोगों के द्वारा लगाई गई होर्डिग्स हटाई जाएंगी। जिला व नगर निगम प्रशासन भी इस बात पर नजर लगाए हुए हैं कि कोई भी पोस्टर और बैनर न छूट जाए, जिससे आदर्श आचार संहिता को लागू करने में बाधा हो।
इन पांच राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। उत्तर प्रदेश में 10, 14, 20, 23 फरवरी और 3 व 7 मार्च को मतदान होगा। पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा।