अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

क्वारंटीन खत्म होते ही 17 जमातियों को भेजा गया जेल

बहराइच (देवव्रत): देशभर में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि का एक प्रमुख कारण माने जा रहे तबलीगी जमात से जुड़े लोगों पर अब कानूनी कार्रवाई किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। क्वारनटीन खत्म होने के बाद विदेशी जमातियों को, जो पासपोर्ट और वीजा नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं, उन्हें जेल भेज दिया गया है।

जिले में क्वारनटीन खत्म होने के बाद इंडोनेशिया और थाइलैंड मूल के 17 विदेशी जमातियों को जेल भेज दिया गया है। बहराइच पुलिस ने कुरैश और ताज मस्जिद से इंडोनेशिया और थाइलैंड के 17 विदेशियों सहित 21 तबलीगी जमातियों को पकड़ा था, इन्हें कोरोना से संक्रमित होने की आशंका के चलते क्वारनटीन में रखा गया था।

क्वारनटीन खत्म होते ही इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, इनमें से 17 विदेशी जमाती वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार इन सभी विदेशी जमातियों पर बहराइच की नगर कोतवाली में धारा 269, 270, 271, 188, पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12(3), विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 (इ), 14(ब) और महामारी अधिनियम (1897) की धारा 03, इसके अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम (2005) की धारा 56 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button