अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में तख्तापलट होते ही इजरायल ने अमेरिका के साथ मिल कर किया बड़ा खेल

नई दिल्ली : बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद सीरिया पर अब इस्लामिक विद्रोही ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (HTS) का कब्जा हो गया है. सीरिया में एचटीएस के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद परिवार को लेकर रूस भाग गए हैं. वहीं, अमेरिका वायु सेना के बॉम्बर्स ने इजरायल के साथ मिलकर सीरिया में सैन्य ठिकानों और केमिकल हथियारों की फैक्ट्री पर जोरदार एयर स्ट्राइक करके उन्हें तबाह कर दिया.

अमेरिका और इजरायल दोनों को डर सता रहा था कि ये सीरिया के ये हथियार कहीं विद्रोहियों के हाथ न लग जाएं. वहीं, दूसरी तरफ इजरायल की सेना ने जमीन से भी सीरिया की सीमा के अंदर प्रवेश कर लिया. साल 1974 की संधि के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब इजरायल की सेना ने सीरिया की जमीन पर कदम रखा था. यही नहीं इजरायली सेना ने गोलान हाइट्स के पास 10 किमी सीरियाई सीमा के भीतर जमीन पर कब्जा करके उसे एक बफर जोन में तब्दील कर दिया है. इजरायल ने इस कदम के पीछे अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा का हवाला दिया है. उसने कहा कि यह कदम कुछ समय के लिए ही है.

Related Articles

Back to top button