टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मुंबई: भिवंडी में पवार-ठाकरे पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, बोले- NCP ने शिवसेना से किया निकाह, दूल्हे का पता नहीं

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM’s Asaduddin Owaisi) ने बीते शनिवार को BJP और RSS पर निशाना साधा है। दरअसल ओवेसी ने महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, “भारत न ही मेरा है, न ठाकरे का, न ही मोदी-शाह का। अगर भारत किसी का है, तो वह द्रविड़ और आदिवासी हैं, लेकिन BJP,यहाँ सिर्फ मुगलों के पीछे पड़ी है। भारत का गठन अफ्रीका, ईरान, मध्य एशिया, पूर्वी एशिया के लोगों के पलायन के बाद ही हुआ था। “

दरअसल उन्होंने कल भिवंडी में उन्होंने कहा कि, “यह भारत न मेरा है, न उद्धव ठाकरे का है, न मोदी और न ही अमित शाह का है, भारत अगर किसी का है तो वह द्रविड़ और आदिवासियों का है।” इस दौरान ओवैसी ने आगे आपनी बात रखते हुए कहा कि, “मीडिया वालों आज में आपको मसाला दे रहा हूं, लेकिन याद रखो अगर तुम चलाओगे तो फंस जाओगे।।। ये कहते हैं मुगल आए, मुगल आए, अरे अफ्रीका से भी तो लोग यहां आए थे, ईरान से भी आए थे, सेंट्रल एशिया से भी तो आए थे, ईस्ट एशिया भी आए थे, इन सबको मिलाकर ही हमारा भारत बना। मगर आदिवासी यहां का है, द्रविड़ियन यहां का है। यहां आर्यन्स आए थे चार हजार साल पहले।”

इसके साथ ही AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शरद पवार की पार्टी NCP को भी कल अपने निशाने पर लिया और कहा, “विधानसभा के चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि ओवैसी को वोट मत देना क्योंकि BJP, शिवसेना को रोकना है। चुनाव होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस ने शिवसेना से मिलकर निकाह किया। अब इनमें दुल्हा कौन है यह तो आज तक मुझे भी नहीं समझ आया।”

इसके आगे AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि, जेल में जो भी मजलूम बंद हैं, उन्हें छोड़ना चाहिए। खालिद गुड्डू को भी छोड़ो और नवाब मलिक को भी छोड़ो। कांग्रेस हो या NCP इसमें जो मुस्लिम नेता उन्हें सिर्फ जेल भेजने के लिए रखा है।” पता हो कि महाराष्ट्र में आने वाले कुछ समय बाद निकाय चुनाव होने को है और ओवैसी इसी सिलसिले में फिलहाल महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। जहाँ वो अपनी जडें और मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसके साथ वे NCP और शिवसेना प्र कड़ा प्रहार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button