स्पोर्ट्स

मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची एश बार्टी और ओसाका

स्पोर्ट्स डेस्क : मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में दुनिया की नंबर वन प्लेयर एश बार्टी ने विक्टोरिया अजारेंका को तीन सेट तक जारी इस मैच में हराकर इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची.

ऑस्ट्रेलिया की बार्टी ने बेलारूस की 14वीं वरीय अजारेंका को 6-1, 1-6, 6-2 से मात दी. बार्टी की तीन सेट तक चले पिछले 20 मुकाबलों में ये 17वीं जीत है. अब तक इस टूर्नामेंट में उन्होंने दो अवसरों पर तीन सेट में जीत हासिल की.

इसके साथ यूक्रेन की पांचवीं वरीय इलिना स्वितोलिना ने चेक गणराज्य की नौवीं वरीय पेट्रा क्वितोवा को ढाई घंटे जारी मैच में 2-6, 7-5, 7-5 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की.

बार्टी का अगला मैच सातवीं वरीय आर्यना सबालेंका से होगा, जिन्होंने 19वीं वरीय मार्केटा वोंड्रासोवा को 6-1, 6-2 से मात दी. स्वितोलिना का मैच अनस्तेसिया सेवास्तोवा से होगा. उन्होंने क्रोएशिया की एन्ना कोंजुह को 6-1, 7-5 से मात दी.

दुनिया में नंबर दो नाओमी ओसाका ने बेल्जियम की 16वीं वरीय एलिस मर्टन्स को 6-3, 6-3 से हराया. ओसाका का अगला मैच यूनान की मारिया सकारी से होगा जिन्होंने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-4, 2-6, 7-6 (6) से मात दी. पुरुष वर्ग में अमेरिका सेबेस्टियन कोर्डा ने रूस के असलान करातसेव को आसानी से 6-3, 6-0 से मात दी.

पोलैंड के हूबर्ट हरकास्ज ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-3, 7-6 (6) से मात देकर उलटफेर कर दिया. यूनान के दूसरे वरीय स्टेफनोस सिटसिपास ने जापान के कई निशिकोरी को 6-3, 3-6, 6-1 से हराया. कनाडा के मिलोस राओनिच और क्रोएशिया के मारिन सिलिच भी आगे बढ़ने में कामयाब रहे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button