स्पोर्ट्स

दूसरी बार मियामी ओपन की चैंपियन बनी ऐश बार्टी

स्पोर्ट्स डेस्क : मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बियांका आंद्रेस्क्यू के मैच के बीच से बाहर होने के चलते दुनिया की नंबर वन एक महिला टेनिस प्लेयर ऐश बार्टी ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है.

ऑस्ट्रेलिया की बार्टी जब 6-3, 4-0 से आगे थीं तब बियांका ने पैर की चोट की वजह से मैच से बाहर होने का फैसला लिया. अब इटली के 19 वर्षीय यानिक सिनर टूर्नामेंट के इतिहास में युवा विजेता बनाने की कोशिश करेंगे. उनका फाइनल में पोलैंड के 26वें वरीय ह्यूबर्ट हुरकाज से आमना-सामना होगा.

दोनों ही प्लेयर अपने करियर का बड़ा खिताब जीतने के इरादे से खेलेंगे. इससे पहले बार्टी ने फरवरी में कोरोना के दौरान अपने पहले प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी, जहां पर उन्होंने मेलबर्न में यर्रा वैली क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था.

बार्टी ने उस टाइम फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त गरबाइन मुगुरुजा को 7-6 (3), 6-4 से मात देकर अपनी घरेलू धरती पर दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब अपने नाम किया था.

कोरोना महामारी फैलने के बाद से बार्टी ऑस्ट्रेलिया से बाहर नहीं गयी. उन्होंने यूएस ओपन में खेलने या फ्रेंच ओपन में खिताब का बचाव करने के बजाय स्वदेश में प्रैक्टिस की थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button