मनोरंजन

आशा भोसले के बेटे की बिगड़ी तबीयत

मुंबई: सिंगर आशा भोसले के बेटे आनंद की हाल ही में तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत दुबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंद अचानक बेहोश हो गए और जमीन पर गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें चोटें भी आई हैं। इसके बाद आनंद को तुरंत आईसीयू में एडमिट कराया गया। इस समय वो खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना कुछ दिन पहले हुई, जब अचानक ही आनंद बेहोश होकर गिर गए। उन्हें ऐसे देख किसी को कुछ समझ नहीं आया और उनके घर वाले बुरी तरह डर गए। सूत्रों के मुताबिक आशा भोसले इस वक्त बेटे आनंद के पास ही हैं और उनकी देखभाल कर रही हैं। वहीं मुंबई में मौजूद सभी लोग लगातार आनंद की तबीयत का हाल-चाल ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button