स्पोर्ट्स

Ashes 2021: 3 साल और 38 पारी के बाद ठोका शतक, इंग्लैंड के साथ अपना करियर भी बचाया

नई दिल्ली. एशेज सीरीज में लगातार हार के बाद इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर आई. इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शतक ठोका. यह मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से पहली सेंचुरी है. यह उनके करियर का सातवां और ऑस्ट्रेलिया में दूसरा शतक है. एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए पिछली बार शतक बेन स्टोक्स ने ठोका था. उन्होंने अगस्त 2019 में लीड्स टेस्ट में 135 रन की पारी खेली थी. तब स्टोक्स के शतक से इंग्लैंड 1 विकेट से टेस्ट जीता था. स्टोक्स के बाद अब बेयरस्टो ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए शतक जड़ा है.

एशेज सीरीज (Ashes Series) के सिडनी टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का शतक इसलिए भी खास है. क्योंकि तीसरे दिन इंग्लिश टीम पर फॉलोऑन खतरा मंडरा रहा था. वो जब बल्लेबाजी के लिए उतरे, तब इंग्लैंड ने 36 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इंग्लिश कप्तान जो रूट भी बिना खाता खोले आउट हो गए थे. अब सारा दारोमदार बेयरस्टो और बेन स्टोक्स पर था. दोनों ने शुरू में संभलकर खेला और फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. स्टोक्स तो अपना अर्धशतक पूरा करके आउट हो गए. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 176 गेंद में 128 रन की अहम पार्टनरशिप हुई.

बेयरस्टो ने 3 साल पहले शतक ठोका था
स्टोक्स 66 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जोस बटलर भी आउट हो गए. लेकिन बेयरस्टो एक छोर से डटे रहे. उनके अंगूठे पर पैट कमिंस की एक गेंद लगी. दर्द से छटपटाते रहे. लेकिन मोर्चा संभाले रखा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 3 साल और 38 पारी के बाद सैकड़ा जड़ा है. इस इंग्लिश बल्लेबाज ने पिछला शतक नवंबर 2018 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में ठोका था. तब इंग्लैंड ने टेस्ट मैच जीता था.

बेयरस्टो ने 138 में शतक पूरा किया
इस पारी की मदद से बेयरस्टो ने ना सिर्फ उन्होंने इंग्लैंड पर मंडरा रहे फॉलोऑन का खतरा टाला. बल्कि अपने टेस्ट करियर को भी एक तरह से बचा लिया. बेयरस्टो इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कितना हावी थे. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ 138 में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के जड़े. बेयरस्टो ने स्टोक्स के बाद मार्क वुड के साथ भी सातवें विकेट के लिए 72 गेंद पर 72 रन की साझेदारी की.

बेयरस्टो तीसरे दिन 103 रन बनाकर नाबाद रहे. अगर वो चौथे दिन मार्क वुड के साथ अपनी इस साझेदारी को बढ़ाने में सफल रहते हैं तो फिर इंग्लैंड इस मैच में अच्छी वापसी हो जाएगी. क्योंकि मेहमान टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिय़ा से 158 रन पीछे है.

Related Articles

Back to top button