Ashes 2021: होबार्ट में पहली बार क्रिकेट की सबसे पुरानी जंग, पर्थ की जगह बना मेजबान
एशेज सीरीज (Ashes Series) के 5वें टेस्ट की मेजबानी अब होबार्ट (Hobart) करेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को इस बात की पुष्टि कर दी है. उसने कहा कि एशेज के 5वें और फाइनल टेस्ट का वेन्यू तस्मानिया का होबार्ट होगा. पहले ये टेस्ट मैच पर्थ में आयोजित होना था. लेकिन, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया राज्य के कड़े कोरोना प्रोटोकॉल के चलते पर्थ से इसकी मेजबानी छिन गई. ये पहली बार है जब होबार्ट एशेज टेस्ट की मेजबानी करेगा. इससे पहले यहां पुरुषों के एशेज का कोई मैच नहीं खेला गया. एशेज सीरीज का 5वां और फाइनल टेस्ट 14-18 जनवरी 2022 के बीच खेला जाना है.
होबार्ट में खेला जाने वाला 5वां और फाइनल टेस्ट फ्लडलाइट के नीचे यानी दुधिया रोशनी में खेला जाएगा. मतलब पिंक बॉल से खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट होगा. होबार्ट को इससे पहले नवंबर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच इकलौते टेस्ट की मेजबानी भी करनी थी, जिसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉकले ने बताया कि, ” वो 5वें टेस्ट के होबार्ट में आयोजन को लेकर खुश है. यहां पहली बार एशेज सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है और मैं इसके लिए तस्मानिया सरकार के सपोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.”
एशेज शुरू होने से 2 दिन पहले पर्थ से फिसली मेजबानी
इससे पहले एशेज सीरीज के शुरू होने से 2 दिन पहले ये खबर आई थी कि पर्थ एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट का मेजबान नहीं होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट के वेन्यू को बदलने का फैसला कोरोना से संबंधित रेस्ट्रिक्शन को ध्यान में रखते हुए लिया था. इसके बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर भी बताया था कि उसने हर संभव प्रयास किया कि टेस्ट मैच पर्थ में ही खेला जाए. लेकिन, दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सकेगा. एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट का वेन्यू पर्थ से बदल दिया गया है. और, अब होबार्ट उसका नया डेस्टिनेशन होगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO होबार्ट के नया वेन्यू बनने से खुश हैं और उन्होंने मेजबानी के लिए इसे बिल्कुल परफेक्ट बताया है. होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट खेला जाना था, जो टल गया, ऐसे में निक हॉकले 5वें टेस्ट की मेजबानी को होबार्ट के क्रिकेट फैंस के लिए उसकी भरपाई के तौर पर भी देख रहे हैं.