फ्रेंच ओपन से हटीं एश्ले बार्टी
सिडनी : विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी और फ्रेंच ओपन की गत विजेता ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने कोरोना वायरस के खतरे और तैयारी की कमी के चलते इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। बार्टी ने अपने फैसले के पीछे दो कारण बताए हैं जिसकी वजह से वह फ्रेंच ओपन से हट रही हैं। (Barty has given two reasons behind her decision, due to which she is withdrawing from the French Open) फ्रेंच ओपन का आय़ोजन 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होना है। बार्टी ने 2019 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने इससे पहले वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन से भी अपना नाम वापस लिया था।
बार्टी ने कहा, “यह मेरे लिए कठिन फैसला है लेकिन मैं इस साल इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लूंगी। (Barty said, “It is a tough decision for me but I will not participate in this tournament this year) पिछले वर्ष का फ्रेंच ओपन मेरे करियर के लिए काफी विशेष था इसलिए मैंने यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया है।” उन्होंने कहा, “इस टूर्नामेंट से हटने का पहला कारण कोरोना की वजह से स्वास्थ पर खतरा है जबकि दूसरा कारण मेरे कोच के नहीं होने की वजह से मेरी तैयारी का पूरा नहीं पाना है।” बार्टी ने फ्रेंच ओपन के आय़ोजकों औऱ खिलाड़ियों को इसके आय़ोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “यह साल हम सभी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन टेनिस को लेकर मैं दुखी हूं। हालांकि मेरे परिवार और मेरी टीम का स्वास्थ मेरे लिए पहली प्राथमिकता है।”