लखनऊ । क्रिकेट एसाोसिएशन ऑफ़ लखनऊ के तत्वावधान में क्रिकेट प्रमोशन ग्रुप द्वारा दो अक्टूबर से अश्वमेघ सृजन टी-20 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी। आयोजन सचिव समीर मिश्रा के अनुसार प्रतियोगिता के मैच एलडीए स्टेडियम, अलीगंज तथा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे।
प्रतियोगिता में लखनऊ शहर के इंटरमीडिएट तक के स्कूल भाग ले सकते हैं तथा प्रविष्टि लेने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर है। इच्छुक स्कूलों की टीमें एलडीए स्टेडियम, अलीगंज में या आनन्द शर्मा (मोबाइल नंः 9838284791) से सम्पर्क कर सकते हैं।