स्पोर्ट्स

अश्विन ने राहुल-रोहित पर कसा तंज, कहा- हम पावरप्ले में 30 रन बनाते थे और दूसरे 60 बना लेते थे

नई दिल्‍ली: टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्‍मीदों के मुताबकि नहीं रहा. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से शिकस्‍त दी थी. इस हार के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा की बैटिंग अप्रोच पर जमकर सवाल उठ रहे हैं. कई पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटरों के बाद वर्ल्‍ड कप टीम का हिस्‍सा रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी राहुल और रोहित पर तंज कसा है.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “कभी-कभी हम मैच पावरप्ले में ही हार जाते थे. हम पावरप्ले के दौरान 30 के आसपास का स्कोर बनाते थे वहीं, विपक्षी टीम 60 के आसपास का स्कोर बना देती थी. वहीं पर मैच खत्म हो जाता था. कुछ लोगों को शायद ये आंकडे़ न मालूम हो लेकिन, ज्यादातर मैच पावरप्ले के दौरान ही हारे और जीते जाते हैं.”

केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 14.66 की औसत से महज 88 रन जोड़े. इस दौरान उनकी बेस्ट पार्टनरशिप 27 रनों की रही. टीम इंडिया पावरप्ले में सिर्फ 17 चौके और सात छक्के ही लगा सकी. पावरप्ले में इससे खराब प्रदर्शन टीम इंडिया का कभी नहीं रहा.

वर्ल्‍ड कप 2022 के मैचों के पावरप्ले में भारत का प्रदर्शन सिर्फ यूएई की टीम से बेहतर रहा. टीम इंडिया ने पावरप्ले में 100.5 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं, यूएई ने पावरप्‍ले में 77.8 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. बाकी सभी टीमों ने पावरप्ले में भारत से बेहतर प्रदर्शन किया. वर्ल्‍ड कप विजेता इंग्लैंड इस मामले में सबसे आगे रहा, जिसने 143.3 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

Related Articles

Back to top button