पंजाब

6 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में ASI गिरफ्तार

अमृतसर : पंजाब में आज करप्शन के एक के बाद एक मामले सामने आए हैं। जानकारी अनुसार रिश्वतखोरी के मामले में पटियाला व लुधियाना में विजीलैंस के कड़े एक्शन के बाद अब अमृतसर में भी एक ASI को काबू किया गया है।

बताया जा रहा है कि विजीलैंस विभाग ने अमृतसर के पुलिस चौकी कोट खालसा में तैनात एक पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उक्त ए.एस.आई. ने हत्या के आरोप से बरी करने और बेकसूर साबित करने के बदले 6 लाख रुपए की मांग की है। आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जिसे 6 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

एएसआई ने हत्या के आरोप से बरी करने और बेकसूर साबित करने के लिए उक्त रुपयों की मांग की थी। उक्त ए.एस.आई. को अमृतसर निवासी अमन चैन सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त ए.एस.आई. ने एक हत्या के मामले में जांच दौरान उसे और उसके चार रिश्तेदारों को बेकसूर साबित करने के बदले उससे 6 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। आरोपी खिलाफ फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है तथा कल उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button