दस्तक टाइम्स एजेंसी/ढाका एशिया कप के अब तक के 12 संस्करणों में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान अभी तक 5-5 की बराबरी पर हैं। पर यह एशिया कप इससे पहले के सभी संस्करणों से अलग है। भारत और पाकिस्तान इस बार एशिया कप के पहले टी-20 अवतार में भिड़ेंगे, इसलिए प्रसंशकों में इस हाईप्रोफाइल मैच को लेकर दुगना उत्साह है। देखिए एशिया कप से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े-
पांच बार एशिया कप जीता भारत
भारतीय टीम एशिया कप का खिताब अब तक 5 बार अपने नाम कर चुकी है। जबकि पाकिस्तान की टीम अभी तक दो बार ही यह खिताब जीत सकी है। वहीं हेड टु हेड मुकाबलों में दोनों 5-5 की बराबरी पर हैं ऐसे में सुपर सैटरडे मुकाबला दिलचस्प होगा।
अप्रैल 13, 1984- भारत 54 रनों से जीता
रोजर बिन्नी 3-33, और रवि शास्त्री 3-40 की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 188 का स्कोर डिफेंड करने में कामयाब रही और 54 रनों से मैच जीत लिया।
अक्टूबर 31, 1988- भारत 4 विकेट से जीता
ऑफ स्पिनर अरशद आयूब के पांच विकेटों की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 142 रनों पर ढेर कर दिया और आसानी से 4 विकेट से मैच जीत लिया।
अप्रैल 3, 1995- पाकिस्तान 97 रन से जीता
अकीब जावेद के पांच विकेट और इंजमाम के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने भारत से यह मैच 97 रनों से जीत लिया। भारत की तरफ से सिद्दू ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए।
June 3, 2000- भारत 44 रन से हारा
पाकिस्तान के 295 रनो का पीछा करते हुए भारतीय टीम 251 पर ऑल आउट हो गई और 44 रनों यह मैच हार गई।
July 25, 2004- भारत 59 रन से हारा
पाकिस्तान के 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन ही बना सकी।
June 26, 2008- भारत 6 विकेट से जीता
पाकिस्तान के 299 रनों का पीछा करते हुए भारत 42 ओवर में ही लक्ष्य पा लिया। 95 बाल में 119 की पारी के लिए सहवाग को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
July 2, 2008- भारत आठ विकेट से हारा
भारत के 308 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 45 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। यूनिस खान पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 123* रन बनाए।
June 19, 2010- भारत 3 विकेट से जीता
पाकिस्तान के 267 रनों के जवाब में गौतम गंभीर 83 और धोनी 56 की बदौलत 3 विकेट बाकी रहते ही मैच जीत लिया।
March 18, 2012- भारत 6 विकेट से जीता
पाकिस्तान के 329 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की 183 की पारी की बदौलत भारत ने आसानी से इस लक्ष्य को पा लिया और 6 विकेट से यह मैच जीत लिया।
March 2, 2014- 1 विकेट से हारा भारत
इस रोमांचक मुकाबले में भारत के 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 9 विकेट खोकर 4 गेंदे शेष रहते यह मैच जीतने में कामयाब रहा और भारत को 1 विकेट से हरा दिया।