Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया में हुई है भारी चूक, खड़े हुए गंभीर सवाल
नई दिल्ली: भारतीय टीम की सीनियर चयन समिति ने 21 अगस्त को आगामी एशिया कप (Asia Cup) के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया. इस टीम में लंबे समय के बाद कई खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिली जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर प्रमुख हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी खिलाड़ियों के नाम नदारद दिखे जिसमें रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल का नाम प्रमुख है. अब साल 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने टीम चयन को लेकर नाराजगी जताने के साथ कुछ गंभीर सवाल पर पूछे दिए हैं.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल ने एनआई को दिए बयान में कहा कि टीम को लेकर बात की जाए तो हम सभी को जैसी उम्मीद थी लगभग वही टीम सामने आई है, लेकिन अभी भी जो एक चिंता का विषय है वह फिटनेस. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.
एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में सीधे खेलना बिल्कुल ही अलग चीज है, क्योंकि उस समय काफी सारी चीजें चल रही होती है. आपकी फिटनेस का स्तर उस समय 100 फीसदी से अधिक होना चाहिए. वहीं मदनलाल ने एशिया कप टीम में युजवेंद्र चहल और रवि अश्विनको शामिल नहीं किए जाने को लेकर कहा कि मैं चहल और अश्विन का नाम टीम में ना देखकर थोड़ा हैरान जरूर हुआ हूं. बता दें कि इस अहम टूर्नामेंट के लिए टीम में कुलदीप यादव के अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को बतौर स्पिनर शामिल किया गया है.
एशिया कप टीम के एलान के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने श्रेयस अय्यर को जहां पूरी तरह फिट बताया वहीं उन्होंने लोकेश राहुल के टूर्नामेंट के शुरुआती 1 या 2 मुकाबलों में खेलने पर संदेह जताया है. अगरकर ने कहा कि राहुल को अभी निगल की समस्या है जिसको ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है.