30 अगस्त से होगा एशिया कप 2023 का आगाज, जानें मैच टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के डिटेल्स
नई दिल्ली: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज होने वाला है। एशिया कप पहली बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होगा। यानी इस टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले पाकिस्तान (Pakistan) तो कुछ श्रीलंका (Sri Lanka) में खेले जाएंगे। एशिया कप 2023 के मुकाबले वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे। यानि, दोनों टीमें 50-50 ओवर खेलेंगी।
एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाने वाला है। वहीं, इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) 2 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाने वाला है। तो आइए जानते हैं कि दर्शक एशिया कप के मुकाबले कब कहां और कैसे देख सकेंगे।
एशिया कप 2023 का आगाज कब से होगा?
– एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा।
एशिया कप 2023 का पहला मैच कब और किसके बीच खेला जाएगा?
– एशिया कप 2023 का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 के मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे?
– एशिया कप 2023 के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे।
एशिया कप 2023 के मुकाबले कहां खेले जाएंगे?
– इस टूर्नामेंट के मुकाबले मुल्तान, लाहौर, कैंडी और कोलंबो जैसे शहरों में खेले जाएंगे।
एशिया कप 2023 के मुकाबले कहां लाइव देख पाएंगे?
– एशिया कप 2023 के मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग होगी।
एशिया कप 2023 के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
– एशिया कप 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।