स्पोर्ट्स

एशिया कप रद्द, टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर भी संकट के बादल

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरी दुनिया कोरोना के कहर से परेशान है वही श्रीलंका में इस वर्ष जून में खेला जाने वाला एशिया कप टूर्नामेंट भी कोरोना के चलते कैंसिल किया गया है.

इसकी जानकारी श्रीलंका के अधिकारी ने दी है. श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने बोला कि, अभी जो हालात हैं उनके चलते ये संभव नहीं है कि इस वर्ष जून में टूर्नामेंट कराया जाए.

उन्होंने बोला कि ये टूर्नामेंट अब 2023 के विश्व कप के बाद हो सकता है, क्योंकि सभी टीमों का अगले दो वर्ष का प्रोग्राम पहले से ही फिक्स हो गया है.

एशिया कप के कैंसिल होने के बाद अब टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर भी संकट के बादल हैं. इस दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है.

इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे प्लेयर इस सीरीज में नहीं होंगे और युवा सितारों से सजी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.

इस टूर्नामेंट की मेजबानी पिछले वर्ष पाकिस्तान में होनी थी लेकिन टीम इंडिया के वहां जाने से मना करने के बाद इसे श्रीलंका में प्रस्तावित किया गया था.

भारत-श्रीलंका दौरा शेड्यूल

वनडे सीरीज

पहला वनडे – 13 जुलाई
दूसरा वनडे – 16 जुलाई
तीसरा वनडे – 19 जुलाई

टी-20 सीरीज

पहला टी-20 – 22 जुलाई
दूसरा टी-20 – 24 जुलाई
तीसरा टी-20 – 27 जुलाई

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button