स्पोर्ट्स

एशिया कप : अलग टीम के साथ खेलेगा भारत, ये प्लेयर हो सकते है नये कप्तान !

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की मार खेलों पर अधिक पड़ी है. हालांकि, अब कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है. कोरोना की वजह से पिछले वर्ष एशिया कप पोस्टपोन हुआ था और इस वर्ष भी एशिया कप पर तलवार लटकने लगी है.

वैसे हालत ठीक रहने पर इस वर्ष एशिया कप की मेजबानी जून 2021 के आखिरी में श्रीलंका में हो सकती है. इसी के साथ 18 जून को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाना है.

इसके चलते बीसीसीआई योजना बना रहा है कि एक टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने जाये और दूसरी टीम एशिया कप 2021 में खेलने श्रीलंका जाये. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बोला कि एशिया कप होता है, तो कोई और विकल्प नहीं होगा. हम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिये कोई जोखिम नहीं उठा सकते है. प्लेयर दो बार आइसोलेट नहीं हो सकते हैं.

वही श्रीलंका में आयोजित एशिया कप टी-20 फॉर्मेंट में होगा और टीम इंडिया काफी बिजी रहेगी. अभी इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पांच टेस्ट की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. वही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी.

इसके मद्देनजर भारत के पास एशिया कप 2021 में दूसरी टीम भेजनी पड़ेगी. अब जून के अंतिम में एशिया कप होता है तो भारतीय टीम अपने प्रमुख प्लेयर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या के बिना खेलेगी. इस सूरत में कयास लग रहे है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान बन सकते है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button