स्पोर्ट्स

2023 में खेला जाएगा एशिया कप, एशियन क्रिकेट काउंसिल की घोषणा

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट कैलेंडर में लगातार बदलाव की वजह से टाइम उपलब्ध नहीं होने से एशिया कप का 2021 टूर्नामेंट अब 2023 में खेला जाएगा. इस वर्ष ये महाद्वीपीय टूर्नामेंट पाकिस्तान से श्रीलंका में स्थानांतरित हुआ था लेकिन श्रीलंका में भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से इस कैंसिल करना पड़ा.

एशिया की चारों बड़ी टीमों का इस वर्ष के आखिरी तक बिजी प्रोग्राम है और ऐसे में इस वर्ष टूर्नामेंट की मेजबानी मुश्किल है. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इस संबंध में बयान जारी किया है.

एसीसी ने बोला कि, बोर्ड ने हालात को देखते हुए सतर्कता से इस मुद्दे पर विचार किया और फैसला किया कि टूर्नामेंट को पोस्टपोन करना ही विकल्प है.

टूर्नामेंट के इस सत्र की मेजबानी 2023 में कराना ही व्यावहारिक होगा क्योंकि 2022 में पहले ही एशिया कप की मेजबानी होनी है. टाइम आने पर इसकी तारीखों की पुष्टि होगी.

इस वर्ष टूर्नामेंट की मेजबानी टी20 फॉर्मेट में भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप से पहले कराए जाने की उम्मीद थी. एशिया कप की मेजबानी 2018 से नहीं हुई है. 2020 में भी टूर्नामेंट को कोरोना की वजह से पोस्टपोन किया गया था. भारत ने पिछले दो एशिया कप में खिताब अपने नाम किया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button