स्पोर्ट्स

एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप : शिवा थापा का पांचवां पदक पक्का

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में हो रही 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 64 किग्रा भार वर्ग में भारत से शिवा थापा ने सेमीफाइनल में जगह बनायीं और अपने लिए एक पदक पक्का किया है.

मंगलवार को शिवा ने कुवैत के नादेर ओदाह को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हारते हुए एशियाई चैंपियनशिप में अपना पांचवां पदक पक्का किया.

शिवा इससे पहले एक गोल्ड, एक रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम चुके हैं. 27 वर्षीय शिवा ने लाइटवेट में दूसरा पदक पक्का कर लिया है.

इससे पहले 2019 में शिवा ने बैंकाक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. शिवा ने 2015 में बैंकाक में ही कांस्य पदक अपने नाम किया था लेकिन वो पदक बैंटमवेट कटेगरी में आया था.

इससे पहले शिवा ने 2017 में बैंटमवेट में ही ताशकंद में रजत पदक अपने नाम किया था. इसी कटेगरी में शिवा 2013 में अम्मान में गोल्ड भी जीत चुके हैं. शिवा के नाम 2015 विश्व चैंपियनशिप का कांस्य पदक भी है. अब देखना है कि शिवा लाइटवेट में अपने पदक का रंग बदल पाते हैं या नहीं.

सेमीफाइनल में अगर वो जीत जाते हैं तो वो निश्चित तौर पर ऐसा करने में सफल होंगे लेकिन इसके लिए शिवा को टाप सीड ताजिकिस्तान के बखोदुर उस्मानोव को मात देनी होगी.

मंगलवार को हुए पहले मैच में भारत से मोहम्मद हुसामुद्दीन 56 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व विजेता उजबेकिस्तान के मिराजिजबेक मिर्जाहालीलोव के हाथों हार गये.

पहले दौर में हुसामुद्दीन ने 56 किलो ग्राम भार वर्ग में कजाकिस्तान के मखमुद सेबिर्क को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी थी. लेकिन वो क्वार्टर फाइनल में टाप सीड की चुनौती के आगे नहीं टिक सके और 1-4 के स्पिलिट निर्णय से मैच गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये.

शुरुआत में इस टूर्नामेंट में 27 से ज्यादा देशों की भागीदारी की उम्मीद थी. हाल ही में लगाये गये यात्रा प्रतिबंधों की वजह से कुछ देश इसमें भाग नहीं ले सके.

इस मेजबानी में अब भारत, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी देशों समेत 17 देशों के 150 मुक्केबाज अपनी श्रेष्ठता साबित करने की कोशिश करेंगे.

2019 में बैंकॉक में खेली गयी चैंपियनशिप के पिछले सीजन में भारतीय टीम ने दो गोल्ड समेत 13 पदक जीतते हुए अभूतपूर्व सफलता दर्ज की थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button