एशियाई ऑनलाइन टीम चेस: इंडियन टीम अंतिम चार में
स्पोर्ट्स डेस्क : एशियाई नेशन्स (क्षेत्रीय) ऑनलाइन चेस कप 2020 चैंपियनशिप में शीर्ष वरीय भारतीय महिला चेस टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. वही पुरुष टीम को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा. भारतीय महिला चेस टीम ने क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान को दोनों मैचों में 4-0 और 3.5-0.5 से मात दी. दूसरी ओर भारतीय पुरुष टीम ने मंगोलिया को दोनों मैच में 2.5-1.5 से हराया.
महिला वर्ग में युवा महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैचों में जीत हासिल की है. उन्होंने अलेक्सांदा समागनोवा को हराया. पद्मिनी राउत और पी वी नंदिता ने अपने दोनों मैच जीते. भक्ति कुलकर्णी को दूसरे मुकाबले में बेगिमाइ जैरबेक के खिलाफ आधे अंक से संतोष करना पड़ा.
इसके साथ पुरुष वर्ग में निहाल सरीन को गैंजोरिग अमरतुवशिन ने मात दी. एसपी सेतुरमन और शशिकिरण को जीत मिली. सूर्य शेखर गांगुली का मैच ड्रॉ रहा. दूसरे मुकाबले में बी अधिबान और सरीन को जीत मिली. हासिल की. शशिकिरण ने ड्रा खेला वही गांगुली हार गए. सेमीफाइनल राउंड शनिवार को होगा जिसमें भारतीय महिला टीम की मंगोलिया से और पुरुष टीम की ईरान से टक्कर होगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 अक्टूबर को होगा.
इससे पहले के दौरे में वैशाली ने शीर्ष बोर्ड पर 6.5 पॉइंट के साथ गोल्ड. कप्तान मेरी एन गोम्स ने पांचवें बोर्ड पर पांच जीत से गोल्ड और पदमिनी राउत ने तीसरे बोर्ड पर रजत पदक हासिल किया था. वही पुरुष वर्ग में के शशिकिरण ने नौ में से आठ अंक लेकर दूसरे बोर्ड पर रजत पदक जीता था.