व्यापार

दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान, एशियन पेंट्स को 804 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली : भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी एशियन पेंट्स लिमिटेड (Indian multinational company Asian Paints Limited) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (second quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी का दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 32.83 फीसदी (Profit up 32.83 per cent) बढ़कर 803.83 करोड़ रुपये (Rs 803.83 crore) पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 605.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 32.83 फीसदी बढ़कर 803.83 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 605.17 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। दूसरी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 8,457.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 7,096.01 करोड़ रुपये थी।

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंघल ने बताया कि मांग में नरमी के बावजूद घरेलू साज सज्जा बाजार में मजबूती और मात्रा के लिहाज से कंपनी ने दहाई अंकों में वृद्धि हासिल की है। एशियन पेंट्स के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 4.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दे दी है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक बिक्री में मजबूती के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। एशियन पेंट्स के मुताबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी बिक्री दूसरी तिमाही में 15.3 फीसदी बढ़कर 805.99 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 699.28 करोड़ रुपये रही थी।

Related Articles

Back to top button