स्पोर्ट्स

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप : विनेश फोगाट-अंशु मलिक ने जीता स्वर्ण पदक

स्पोर्ट्स डेस्क : एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप पिछले वर्ष दिल्ली में हुई थी जिसमे कांस्य पदक अपने नाम करने वाली विनेश फोगाट ने इस साल अलमाटी में हुई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है.

विनेश ने फाइनल में ताइपे की मेंग ह्सआन हसिह के खिलाफ 6-0 की बढ़त लेने के बाद उसे पूरी तरह से चित किया. इस टूर्नामेंट में ताइपे की इस प्लेयर पर विनेश को ये दूसरी जीत मिली है.

इससे पहले उन्होंने इस चैम्पियनशिप में अभी तक सात पदक अपने नाम किये है जिसमे तीन रजत पदक भी हैं. पिछले दिनों इसी जगह पर ओलंपिक कोटा अपने नाम करने वाली अंशु (57 किग्रा) ने फाइनल में मंगोलिया की बत्सेत्सेग अल्टांसेटसेग को 3-0 से पछाड़कर वरिष्ठ वर्ग में एक और बड़ा पदक अपने नाम किया.

फाइनल में मंगोलियाई प्लेयर के पास अंशु के आक्रमण का जवाब नहीं था. विनेश ने शुरुआती चरण में मंगोलिया की ओटगोंजरगल गनबातर और हसिह के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की,

वही सेमीफाइनल में उनकी प्रतिद्वंद्वी की ह्युनयॉन्ग ओह चोट की वजह रिंग में नहीं आई. इससे पहले 19 वर्षीय अंशु ने शुरुआती दो बाउट में उज्बेकिस्तान की सेवारा इश्मुरतोवा और किर्गिस्तान की नाजिरा मार्सबेक कयजी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हारकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

वही ओलंपिक कांस्य पदक चैंपियन साक्षी मलिक भी 65 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई. वो अपने चहेते 62 किग्रा वर्ग में जगह बनाने में विफल रहने के बाद 65 किग्रा वर्ग में हाथ आजमा रही है.

पहले दो मैच तकनीकी श्रेष्ठता के जीतने के बाद साक्षी कोरिया की हैनबिट ली के खिलाफ 3-0 से आगे थीं. कोरियाई प्लेयर को घुटने में चोट लग गयी और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.

फाइनल में उनका सामना मंगोलिया की बोलोटुंगालाग जोरिग्ट से होगा. दिव्या काकरान भी यहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरे दौर में पहुंच गयी. उन्होंने इस दौरान 72 किग्रा भारवर्ग में एशियाई चैम्पियन कजाखस्तान की झामिला बाकबेर्गेनोवा को 8-5 से मात दी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button