ब्रेकिंगव्यापार

एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी ने पाया बड़ा मुकाम- 100 अरब डॉलर क्‍लब में भी की एंट्री

नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी लगातार नई बुलंदियां हासिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुकेश अंबानी ने दुनिया के अरबपतियों के लिस्‍ट में एक नया मुकाम हासिल किया है। मुकेश अंबानी ने बड़ी छलांग लगाते हुए 100 अरब डॉलर क्‍लब में एंट्री ली है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी हुई है।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी ने पिछले कारोबारी सत्र में 2.76 बिलियन डॉलर की कमाई की, जिससे उनकी नेटवर्थ बढ़कर 102 बिलियन डॉलर हो गई है। मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में 12वें स्थान पर हैं। आपको बता दें कि दुनिया में 100 बिलियन डॉलर नेटवर्थ रखने वाले सिर्फ 12 अरबपति हैं।

गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 2,724.95 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि बाद में 2.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,718.40 रुपये पर बंद हुए।

Related Articles

Back to top button